मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत जिला स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 6 मार्च को


 मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत जिला स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 6 मार्च को



मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिले के समस्त निकायों में निवासरत जरूरतमंद कन्याओं को विवाह के समय आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के उद्देश्य से यह जिला स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 6 मार्च 2025 को पोलो ग्राउंड शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा।

 कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने जिला स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की संपूर्ण व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत शिवपुरी के जनपद सीईओ और नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए हैं। इसके अलावा व्यापक प्रचार प्रसार के लिए समस्त नगरीय निकायों को निर्देशित किया है। 

निर्धारित प्रपत्र में 15 दिवस पूर्व करना होगा आवेदन जिला स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित होने वाली बधू एवं वर को संयुक्त रूप से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन विवाह सम्मेलन की तिथि से 15 दिन पहले करना होगा। ग्रामीण क्षेत्र के लिए जनपद पंचायत शिवपुरी और शहरी क्षेत्र के लिए नगर पालिका शिवपुरी में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। प्रायोजक संस्था द्वारा प्राप्त आवेदनों की जांच कर समस्त आवेदनों की पात्रता के विवरण को विवाह पोर्टल में दर्ज किया जाएगा।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url