सर्किल जेल शिवपुरी में विधिक जागरूकता कार्यक्रम





सर्किल जेल शिवपुरी में विधिक जागरूकता कार्यक्रम

शिवपुरी, 29 दिसम्बर 2024 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में गतदिवस सर्किल जेल शिवपुरी में धर्मेन्द्र कुमार सिंह चतुर्थ जिला न्यायाधीश शिवपुरी की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर धर्मेन्द्र कुमार सिंह, जिला न्यायाधीश ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशन में जेल में निरूद्ध ऐसे बंदी जिनकी 70 वर्ष से अधिक उम्र है एवं ऐसे बंदी जो असाध्य बीमारी से ग्रसित है, ऐसे बंदियों को चिन्हित करने के लिए प्रत्येक जिला स्तर पर जिला इकाई का गठन किया गया है, जिसमें डिफेंस के सदस्य पैनल एडवोकेट, पैरालीगल वालेंटियर की नियुक्ति की गई है जो कि सर्किल जेल एवं शिवपुरी के समस्त उपजेल पर इन बंदियों को चिन्हित करने का कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला स्तरीय समिति द्वारा चिन्हित लगभग 22 बंदियो से प्रत्यक्ष तौर पर चर्चा की एवं उनके जेल अभिलेखों का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार चढ़ार ने ऐसे विचाराधीन बंदी जिनका मामला प्लीबारर्गेनिंग प्रक्रिया के अंतर्गत आते हैं एवं ऐसे बंदी जो जमानत आदेश होने के उपरांत जमानत देने में अक्षम होते हैं उक्त बंदियों के संबंध में विधिक सहायता द्वारा संचालित की जाने वाली योजना की जानकारी प्रदान की साथ ही बताया कि प्रत्येक बंदी जो अपना अधिवक्ता नियुक्त करने में अक्षम है वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निशुल्क विधिक सेवा योजना का लाभ लेने का हकदार है। 
इस अवसर पर जेल अधीक्षक रमेशचन्द्र आर्य ने बंदियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर निखिल सक्सेना डिप्टी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, ललित शर्मा पीएलव्ही उपस्थित रहे।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url