आतंकवादी पन्नू के देश विरोधी बयान को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
आतंकवादी पन्नू के देश विरोधी बयान को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन शिवपुरी / अभी हाल ही में आतंकवादी गुरुपतवत सिंह पन्नू ने देश विरोधी बयान दिया है इसके विरोध में समस्त सिख संगत तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी शिवपुरी ने कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सोपा है कमेटी के सदस्यों ने 13 नवंबर 24 को ज्ञापन सौंप कर आतंकवादी के बयान का विरोध किया है सदस्यों ने अपने ज्ञापन में बताया है कि श्री राम के अयोध्या मंदिर को भी धमकी दी है जिसकी सिख समाज घोर निंदा करता है ज्ञापन में बताया गया है कि हम भारत के नागरिक हैं और भारत से बहुत प्रेम करते हैं उन्होंने आगे बताया है कि भारत विरोधी किसी भी बयान का हम समर्थन नहीं करते हैं हम इस देश के शांतिप्रिय नागरिक हैं देश में हम भाईचारा और अमन शांति का वातावरण चाहते हैं आपसे अनुरोध है कि आतंकवादी पन्नू के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करें