शिवपुरी…..अभी हाल ही में न्यू द्वारिकापुरी कॉलोनी में सांप फेंकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ । लोगों को शक था कि ये युवक कोई सांप पकड़ने वाला है जो रात को कॉलोनी में सांप फेंक जाता है फिर सुबह उसे पकड़ने के एवज में रुपए मांगता है । पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन की तो सांप फेंकने वाले युवक की पहचान सर्प मित्र राकेश रजक के रूप में हुई । पुलिस ने राकेश को थाने बुलाकर उसकी जमकर खिंचाई की।
मीडिया मित्रों ने फिजिकल थाने जाकर की शिकायत
सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा न्यू द्वारिकापुरी कॉलोनी में सुबह 4 बजे के आस पास थैली में सांप फेंकता युवक का वीडियो वायरल हुआ था । जिस पर शनिवार को कुछ मीडिया कर्मियों ने थाने में जाकर शिकायत की ये सांप फेंकने वाला व्यक्ति सर्प मित्र राकेश रजक है । ये पहले सांप पकड़ता है और फिर उसी सांप को दूसरी कॉलोनी में फेंक देता है उसके बाद सांप पकड़ने के एवज में लोगों से 1500 से 2000 रुपए तक की वसूली करता है । मीडिया कर्मियों की शिकायत पर फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने तत्काल कार्यवाही करते हुए राकेश रजक को बुलाया । और उसे जमकर फटकार लगाई। उसके बाद थाना प्रभारी ने वन विभाग की टीम बुलाकर पुलिस को राकेश के घर भेजकर छापा मार कार्यवाही भी करवाई ।
पहले तो राकेश बोला कि मरा हुआ सांप फेंका है फिर कहने लगा वह घायल था
जब पुलिस ने सख्ती से राकेश से पूछताछ की तो पहले तो राकेश ने कहा कि वह मरा हुआ सांप फेंककर आया था लजब उससे पूछा कि मरा हुआ सांप कॉलोनी में क्यों फेंका तो वह पलटते हुए बोला सांप घायल था इसलिए नाली में फेंका था।
फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद राकेश रजक से पूछताछ की जा रही है हमने उसके घर पर भी छापा मारा है लेकिन उसके घर से कुछ बरामद नहीं हुआ है अभी जांच चल रही है।