कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को त्वरित कार्यवाही करते हुये महज 02 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को त्वरित कार्यवाही करते हुये महज 02 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

आज  जिला अस्पताल से जानकारी प्राप्त हुयी कि एक 09 वर्षीय बालिका अस्पताल में घायल अवस्था में इलाज हेतु भर्ती हुयी है जिसके गुप्तांग से खून निकल रहा है सूचना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल ही जिला अस्पताल पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली तो पीडिता की दादी ने बताया कि कल रात की बात है हम लोग अहमदाबाद से काम से लौटकर अपने घर जा रहे थे, रात होने से बस स्टेण्ड शिवपुरी पर रूक गये थे रात में छोटू रावत नि० करसेना सुभाषपुरा का हमारे पास आया था और हमसे बातचीत कर पहचान निकला रहा था  वह हमारे पास ही बैठ गया था तभी रात्रि करीब 10.30 बजे मैं व मेरे पति बस स्टेण्ड पर खाने के लिये कुछ सामान लेने के लिये चले गये थे थोडी देर बात वापस आये तो देखा कि मेरी नातिन जोर जोर से रो रही है एवं उसके गुप्तांग से खून निकल रहा था तव नातिन ने बताया है कि अभी पास में बैठा छोटू रावत ने मेरे पेशाब करने वाली जगह पर हाथ डाला है जिससे मुझे खून निकल आया और भाग गया  जो फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अप.क्र. 658/24 धारा 64,65 (2) बीएनएस 3/4 पोक्सो एक्ट 3(1) (डब्ल्यू) (2), 3(2) व्ही एससीएसटी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया अपराध की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड द्वारा तत्काल आरोपी को पकडने हेतु निर्देशित किया गया  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के पालन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मुले एवं श्रीमान. एसडीओपी महोदय शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गनिर्देशन में आरोपी को पकडने हेतु टीमें गठित की गयी एवं घटना स्थल से भौतिक साक्ष्य एकत्रित किये गये एवं आरोपी की तलाश हेतु आरोपी के उठने बैठने के विभिन्न स्थानो पर दबिश दी गयी एवं सीसीटीव्ही फुटेज चैक कर रूट निर्धारित किया गया, विश्वसनीय सूत्र के सूचना पर कृष्णपाल उर्फ छोटू पुत्र कप्तान सिंह रावत उम्र 33 साल नि० करसेना थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी को बस स्टेण्ड शिवपुरी के पीछे मनियर रोड से गिर० किया गया आरोपी के संबंध में ज्ञात किया तो आरोपी की आम शोहरत ठीक नही है आरोपी के आपराधिक रिकार्ड के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपी की गिर० करने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु उचित इनाम देने की घोषण की है। सराहनीय भूमिकाः.


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई रोहित ट्वे, महिला थाना प्रभारी टीआई सोनम रघुवंशी, उनि० पूजा घुरैया, उनि० अरविन्द छारी, उनि० सुमित शर्मा, सउनि० अमृतलाल, प्र.आर. 504 ऊदल, प्र0आर0 15 रघुवीर पाल, प्र०आर० 374 गजेन्द्र परिहार, प्र०आर० 570 विनय कुमार सिंह, प्र०आर० 335 महेश भास्कर, प्र०आर० 562 जानकीलाल, आर0 265 देवेन्द्र रावत, आर. 767 अजीत, आर. 248 भोला राजावत, आर0 709 शिवांशु, आर० 631 अजय यादव की विशेष भूमिका रही।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url