राजस्थान के देवरी में फूटा तालाब: कूनो नदी उफान पर, शिवपुरी में हाई-अलर्

 राजस्थान के देवरी में फूटा तालाब: कूनो नदी उफान पर, शिवपुरी में हाई-अलर्


Picsart 24 08 18 15 49 01 945

शिवपुरी। देवरी में तालाब फूट जाने से देवरी सहित आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। तालाब से निकला पानी तेजी से शिवपुरी जिले की सीमा की ओर बढ़ रहा है। लिहाजा शिवपुरी कलेक्टर ने अलर्ट रहने की अपील की है। दरअसल, देवरी गांव शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के छर्च क्षेत्र के डिगडॉली इंदुर्खी की सीमा से लगा हुआ है। तालाब का पानी इस ओर भी बढ़ रहा है। इसके चलते आम नागरिकों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url