आज दिनांक 29.04.24 को थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी श्री अमन राठौड के आदेशानुसार एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई रोहित दुबे एवं यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा व्दारा थाना कोतवाली क्षेत्र में यातायात थाना स्टाफ, कोतवाली थाना स्टाफ एवं 18 बटालियन के जवानो की संयुक्त टीम द्वारा पैदल व गाडियों से मार्च करते हुये माधव चौक, ठकुरपुरा, नोहरी, बछोरा, सिंहनिवास, रातौर, पोहरी बस स्टेण्ड, फतेहपुर आदि एवं सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया तथा लोगो को शांतिपूर्वक मतदान करने हुते समझाया गया। भ्रमण के दौरान थाना कोतवाली से उनि० सुमित शर्मा, उनि) भूपेन्द्र परमार, उनि० शिवनाथ सिकरवार, सउनि० अमृतलाल व अन्य थाना कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा सम्पूर्ण कोतवाली क्षेत्र में भ्रमण करते हुये सभी मतदान केन्द्रो को चैक किया भ्रमण के दौरान 80 अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।