लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद भी नहीं थम रही अवैध वसूली, प्रसूता से स्टाफ नर्स ने प्रसव व छुट्टी के बदले मांगे रुपये
लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद भी नहीं थम रही अवैध वसूली, प्रसूता से स्टाफ नर्स ने प्रसव व छुट्टी के बदले मांगे रुपये
शिवपुरी….बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचने वाले मरीजों को शासन की कोई भी स्वास्थ्य सेवा निशुल्क प्राप्त नहीं होती है। यहां सुविधा के एवज में मरीजों और हितग्राहियों को मोटी रकम अदा करनी पड़ती है। इसी का परिणाम है कि यहां पूर्व में पदस्थ डाक्टर पैसों का लेनदेन करते हुए कैमरे में कैद हो चुके हैं और तो औरnचार दिन पहले यहां का एक मेल नर्स लोकायुक्त के हाथों रंगे हाथों दबोचा गया। इसके बावजूद भी यहां के स्टाफ का पैसे लेने का सगल बंद नहीं हुआ है। सोमवार को यहां प्रसव करवाने आई एक प्रसूता से प्रसव के
एवज में 2100 रुपये की मांग की
जानकारी के अनुसार ग्राम गुरिच्छा निवासी रमा पत्नी नरेंद्र कुशवाह को 24 दिसम्बर को प्रसव पीड़ा हुई तो उसके स्वजन उसे प्रसव के लिए बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए थे। प्रसव पीड़ा अधिक बढ़ने के कारण एम्बूलेंस में ही महिला का
प्रसव हो गया था। प्रसव उपरांत आगे की सारी कार्रवाई बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र में की गई और उसे भर्ती कर लिया गया।
25 दिसंबर को जब प्रसूता को प्रसूता के प्रसव एवं छुट्टी के एवज में स्टाफ नर्स ने पांच हजार रुपये को मांग की, लेकिन सौदेबाजी करते हुए
वह 2100 रुपये पर आ गई। प्रसूता के पति के अनुसार वह 500 रुपये देने तैयार भी हो गया परंतु वह नहीं मानीं। अंततः प्रसूता के पति ने
अस्पताल में बबाल खड़ा कर दिया, जिसके बाद प्रसूता का को बिना पैसे लिए डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद उसने मामले की लिखित शिकायत सीएमएचओ को दर्ज कराई है।
सीएमएचओ के यहां से यह मामला बैराड़ में पदस्थ मेडिकल आफिसर डा. नवोदित अवस्थी को
भेजा है।
सीएमएचओ ने मुझे शिकायत
भेजकर रुपये की मांग करने वाली
स्टाफ नर्स के संबंध में पता लगाने की बात
कही है। मैं आज टीएल मीटिंग में था और
बुधवार को ट्रेनिंग में है। अगले दिन मै
मामले की जांच कर प्रतिवेदन कार्रवाई के
लिए सीएमएचओ कार्यालय भेजूंगा।
-डा. नवोदित अवस्थी
मेडिकल आफिसर बैराड़