सर्किल जेल शिवपुरी में एचआईक्ही एड्स जागरूकता कार्यक्रम, पेम्पेलेट एवं बैनर प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित



सर्किल जेल शिवपुरी में एचआईक्ही एड्स जागरूकता कार्यक्रम, पेम्पेलेट एवं बैनर प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित

शिवपुरी, 6 दिसम्बर 2023/ शासन के निर्देशानुसार जिले में 01 से 15 दिसम्बर तक विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा मनाये जाने के अनुक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी द्वारा गठित चार सदस्यीय दल ने गतदिवस सर्किल जेल शिवपुरी में विश्व एड्स दिवस एवं एचआईक्ही एड्स जागरूकता कार्यक्रम एवं पेम्पेलेट एवं बैनर प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया।

उक्त कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय से ए.आर.टी. काउंसलर नित्य प्रकाश मिश्रा, एस.टी.आई. काउंसलर राजकुमार मारू, एस.एस.के डाटा मेनेजर सोनू जाटव, ओ.आर.डब्ल्यू (सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र) हेमलता प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

जेल अधीक्षक रमेशचन्द्र आर्य द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए टीम के सदस्यों का स्वागत किया व अपने उद्बोधन में बंदियों को एड्स से संबंधित बीमारियों से पहले ही बचाव के लिए जागरूक एवं सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में राजकुमार मारू व नित्य प्रकाश मिश्रा द्वारा सर्किल जेल शिवपुरी में निरुद्ध समस्त 50 पुरुष एवं महिला बंदियों को विश्व एड्स तथा एचआईवी एड्स के संबंध में रोचक एवं सरल भाषा में एचआईवी संक्रमित होने के माध्यम, उनसे बचाव के उपाय तथा एड्स के दुष्परिणाम तथा उपचार के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

इस दौरान जेल अधीक्षक रमेशचन्द्र आर्य, उप जेल अधीक्षक दिलीप सिंह, जेल चिकित्सक डॉ.जलज शर्मा, सहायक जेल अधीक्षक शिल्पा छत्तर एवं अन्य जेल स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम के अंत में सर्किल जेल शिवपुरी के जेल अधीक्षक रमेशचन्द्र आर्य द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।  


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url