शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई , कोतवाली पुलिस द्वारा मो0सा0 चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार 41 मो0सा0 कीमती 20 लाख रुपये की बरामद




शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई , कोतवाली पुलिस द्वारा मो0सा0 चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार 41 मो0सा0 कीमती 20 लाख रुपये की बरामद

विगत समय से शिवपुरी जिले में लगातार हो रही मोटर सायकिल चोरियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रघुवंश सिंह भदौरिया व्दारा लगातार मोनिटरिंग कर मोटर सायकिल चोरो को पकडने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई विनय यादव व्दारा टीमें घटित की गयी जिस पर से  मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुयी की दर्रोनी तिराहा सिंहनिवास रोड शिवपुरी पर दो व्यक्ति चोरी की गयी मोटर सायकिलों को बेचने की फिराक में खडे है जिस पर से कोतवाली पुलिस व्दारा त्वरिते कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान दर्रोनी तिराहा सिंहनिवास रोड पर दो संदिग्ध व्यक्तियो को मोटर सायकिल ले जाते हुये पकडा जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनो शातिर चोर है जिन्होने कोतवाली क्षेत्र से व शिवपुरी जिले के अन्य थाना क्षेत्रो से मोटर सायकिले चोरी की है एवं चोरी कर अपने घरो के पीछे तिवरिया में छिपा दी है एवं आरोपीगण ने बताया कि हम मोटर सायकल को काट कर मोटर सायकिल विक्रय कर देते है एवं कुछ मो0सा0 बेचने के प्रयोजन से काट भी दी है जो थाना कोतवाली टीम व्दारा दोनो आरोपियो के कब्जे से अभी तक 41 मोटर सायकल कीमती 200000रु. की बरामद की है एवं कुछ कटी हुयी मोटर सायकिले एवं पार्टस बरामद किये गये है दोनो आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर आरोपिगण से चोरी गयी मोटर सायकलो के संबंध में पूछताछ की जा रही है जिनसे चोरी गयी और मोटर सायकलो के बरामद होने की संभावना है   उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव, उनि0 सुमित शर्मा, उनि0 दीपक पलिया, उनि0 अभिमन्यु राजावत, उनि0 आदितेय राजावत, उनि0 पूजा घुरैया, सउनि0 अमृतलाल, प्र0आर0 142 नरेश यादव, प्र0आर0 15 रघुवीर पाल, प्र0आर0 792 रविन्द्र सिनोरिया, प्र0आर0 प्रमोद वर्मा, प्र0आ0 जयकिशन, प्र0आर0 महेश भास्कर ,प्र0आर0 अवधेश कुमार, प्र0आर0 790 देवेन्द्र पाराशर, प्र0आर0 राजवीर सिंह, आर0 248 भोले सिंह राजावत, आर0 अजीत राजावत, आर0 भूपेन्द्र यादव, आर0 सुमित सेंगर, आर0 राहुल सिंह, आर0 शिवांशु यादव, आर0 महेन्द्र तोमर, आर0 सुमित सेंगर, आर0 अजय यादव, आर0 देवेन्द्र रावत, आर0 टिंकू सिंह, आर0 सोमवीर जाट, आर0 सलमान, आर0 लोकेन्द्र,म0आर0 अंजली राजपूत, प्र0आर0 चालक रामजी पाराशर, प्र0आर0 सलीम खां, प्र0आर0 इन्द्रपाल, की विशेष भूमिका रही ।  

संलग्न – जप्ती मोटर सायकिल सूची । 

1. एमपी33 एमजी 0285

2. एमपी 33 एमजी 4854

3. Mp33 MM 9787

4. एमपी33 एमएफ 0783

5.MP33MH6051

6. MP33MD4072

7.MP33MG4886

8. MP33MN4937

9. MP33MR8475

10.MP33MB8198

11. MP33MA5546

12. MP33MP7229

13.MP33ME4862


14. MP33MF6814

15.एमपी33एमएफ3643

16. MP33MF1990

17.MP33MG6342

18. MP33ML5650

19.MP33MQ5772

20.MP33MQ2956

21. MP33ME7770

22.MP33MJ9374

23. MP33ML4780

24. MP37ML2009

25.MP33MD5166,

26. एमपी33एमएच7170

27. MD625MF521D31372

28. MBLHAC029L5A82582

29. MBLHA7157H9M12622

30. MBLHA11AEE9K47049

31. MBLHAR079HHC36629

32. MBLHA11EVD9J19499

33. MBLHA7153J9L00065

34. MBLHA11AE9D56512

35. MBLHA7150H9F16403

36. MD625MF15GIE52883

37. MDLHA10ADBHD02917

38. टीव्हीएस स्पोर्टस ब्लैक रेड कलर

39. टीव्हीएस विक्टर ब्लैक वाइट कलर

40. हीरो एचएफ डील्कस ब्लैक कलर

41. टीव्हीएस स्पोर्टस ब्लैक कलर

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url