गुंडा बीआरसी बालकृष्ण ओझा...? डीपीसी के दफ्तर में की मारपीट

 विभागीय काम की तेज रफ्तार के लिए डीपीसी ने बीआरसी ओझा को निर्देश दिए और उसकी मनमानी पर अंकुश लगाया तो घटना को दिया अंजाम     


                                           शिवपुरी / जिला शिक्षा केंद्र शिवपुरी के डीपीसी के पद पर पदस्थ अशोक कुमार त्रिपाठी के दफ्तर में सोमवार को अपने साथ 15 /20 लोगों के साथ पूर्व की योजना के तहत पहुंचे बीआरसी बालकृष्ण ओझा ने खुलेआम गुंडागर्दी दिखाते हुए हाथापाई कर मारपीट कर दी गुंडा बीआरसी बालकृष्ण ओझा  ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब शिवपुरी की विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी में उपस्थित थी घटना के पीछे डीपीसी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि विभागीय काम समय पर करने के लिए बीआरसी बालकृष्ण ओझा को कहां गया इसी से नाराज बीआरसी ओझा ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है    

 घटना के बाद जो जानकारी सामने आई है उसमें  शनिवार को डीपीसी अशोक त्रिपाठी ने बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा को फोन लगाया। परंतु उनका फोन नहीं लग रहा था। जिसके चलते डीपीसी ने उसके कंप्यूटर आॅपरेटर हेमंत खटीक को फोन लगाया और पूछा कि उनके अधिकारी यानी बीआरसीसी कहा है और बताया कि बीआरसी बिना सूचना के ही मुख्यालय क्यों छोड़ देते हैं विभागीय काम को समय पर पूरा क्यों नहीं कर रहे इस बात का ऑडियो क्लिपिंग ऑपरेटर ने बीआरसी बालकृष्ण दिया 

 इस बात से नाराज  बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा  डीपीसी कार्यालय जा  पहुंचे और उनके साथ अन्य 15/ 20 लोग भी कार्यालय में आ गए इसके बाद अपना गुंडा रूपी रोल दिखाकर बीआरसी बालकृष्ण ओझा ने अपने अन्य साथियों के साथ डीपीसी के साथ मारपीट कर दी घटना में डीपीसी अशोक त्रिपाठी के हाथ की उंगली कटी हुई है  घटना के बाद डीपीसी ने कोतवाली मे  आरोपी बीआसीसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई उसके बाद कोतवाली पुलिस ने मारपीट की धाराओ में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

कोतवाली में डीपीसी ने दिया है यह आवेदन

इस मामले में डीपीसी अशोक त्रिपाठी पुत्र बृजकिशोरी त्रिपाठी ने सिटी कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया है कि उन्होने बीते रोज कुछ शासकीय कार्य से संबंधित निर्देश देने के लिए डीपीसी कार्यालय में फोन लगाया। परंतु उनका फोन नहीं लगा। जिसके चलते उन्होंने अपने कर्मचारी हेमंत को फोन लगाकर बीआरसीसी से बातचीत कराने की कहा।

 बॉक्स / डीपीसी ने आवेदन में क्या बताया 

 कोतवाली में शिकायती आवेदन में डीपीसी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि  01:30 बजे बालकृष्ण ओझा बी.आर.सी. जनपद शिक्षा केन्द्र शिवपुरी उनके चेंबर में  आए और ऑडियो की  बात को लेकर गालीगलौच करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। डीपीसी ने बताया है कि उन्होंने विवाद टालने के दृष्टी से चैम्बर से उठकर बाहर चले गए इस अपेक्षा से कि कुछ समय में मामला शांत हो जायेगा लेकिन मैं  पुनः वापस आया  तब भी यह चैम्बर में बैठे हुए थे और पुनः मुझे धमकी दी मैं कार्यालय से निकलकर बाहर आया तो वह पीछे पीछे आकर  गाली गलोच करने लगे  एंव जान से मारने की धमकी तथा उनके साथ हाथापाई की जिससे मेरे बाये हाथ की उंगली में काट लिया।

इस घटना में उनकी उंगली से खून निकल आया जिसको रुमाल से बांधकर मैं अपने चैम्बर में पहुंचा उसके बाद पुनः उनके द्वारा बाहर भी खडे होकर गाली गलोच और धमकी दी। जब मैंने थाने में रिपोर्ट कराने का उल्लेख किया। तब उस स्थान से वे अलग हुए वह पूर्ण प्लानिंग से अपने साथियों सहित मारपीट और बेइज्जती करने के उद्देश्य से आये थे जिसके उन्होंने वीडियो भी बनाये। उन्होंने बताया है कि इस घटना के दौरान उनके साथ संतोष गर्ग एवं हरीश शर्मा भी मौजूद थे जिन्होने यह घटना देखी और बीच बचाब किया है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url