यातायात पुलिस शिवपुरी द्वारा आज बस स्टैंड पर जाकर सभी बस ड्राइवर एवं कंडक्टर एवं बस मालिक को निर्देश दिए

 




यातायात पुलिस शिवपुरी द्वारा आज बस स्टैंड पर जाकर सभी बस ड्राइवर एवं कंडक्टर एवं बस मालिक को निर्देश दिए कि वह यातायात नियमों का पालन करें। बस स्टैंड से बस भरकर रास्ते में कहीं भी ना रोके, शहर के अंदर बसों की स्पीड 20 kmph से 25kmph रखें। बसों में महिलाओं की आरक्षित सीट पर महिलाएं ही बैठे हैं। बसों के कागजात साथ में ही रखें, किसी भी सवारी के साथ बदसलूकी ना करें, परमिट की शर्तों का उल्लंघन ना करें, ओवरलोडिंग ना भरे, सभी बस ड्राइवर एवं कंडक्टर के चरित्र प्रमाण पत्र एवं मेडिकल सर्टिफिकेट ही साथ में रखें। बस स्टैंड पर पड़ी कंडम बसों को तत्काल हटा दें आदि निर्देश दिए गए।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url