शिवपुरी-जिले के पुलिस थाना मायापुर के ग्राम गिलोंधरा में घर में काम कर रहे परिजनों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई जिससे भयभीत होकर पीडि़त परिजन पुलिस थाना मायापुर के बाद जिला मुख्यालय पर आए और यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने साथ हुई घटना को लेकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। यहां पीडि़त परिजनों ने ज्ञापन देकर अपने साथ हुई घटना से अवगत भी कराया गया।
फरियादी जयकुंवर बाई पत्नि फूलचंद, फूलचंद पुत्र खेमचंद, कृष्णा पुत्री फूलचंद, कल्पना पुत्री गोविंद सिंह, अनुसईया पत्नि कालूराम, शीला पत्नि गोविंद सिंह, एवं रचना पत्नि प्रमोद सभी जाति विश्वकर्मा निवासी ग्राम गिलोंधरा थाना मायापुर ने बताया कि वह रोज की भांति अपने घर पर ही गृह कार्य कर रहे थे कि तभी ग्राम के ही लिल्लू पुत्र दीवान सिंह राय, दीपक, बटोई पुत्र लिल्लू राय, रक्षा, राखी पुत्री लिल्लू राय, सुधा पत्नि लिल्लू सभी जाति राय निवासी ग्राम गिलोंंधरा आए और फरियादी परिजनों के साथ वाद-विवाद करने लगे तभी सभी लिल्लू व उसके परिजनेंा के द्वारा फरियादी फूलचंद विश्वकर्मा परिजनों के साथ विवाद करते हुए लाठी, डण्डों, लुहांगी, रॉड आदि लेकर आए और फरियादी के परिजनों के साथ बुरी तरह मारपीट करने लगे जिसमें प्रार्थी के परिजन को चोटें पहुंची है यहां फरियादी परिजनों के यहां हाथ, पैर, पीठ, कमर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई है और महिलाओं के साथ भी मारपीट करते हुए छेडख़ानी भी की।
फरियादी फूलचंद वर्मा ने बताया कि प्रार्थी व परिजनेां के साथ हुई मारपीट को लेकर जब वह पुलिस थाना मायापुर पहुंचे तो वहां भी पुलिस के द्वारा शिकायत नहीं सुनी गई और इस मामले की शिकायत को लेकर फरियादी फूलचंद व परिजन जिला मुख्याल शिवपुरी आए और अपने साथ हुई घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी फरियाद सुनाई जिस पर तत्काल एसपी ने मामले को लेकर संबंधितों को आवश्यम निर्देश दिए और मामले में पीडि़त व आरोपी पक्षों के मामले की जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस मामले को लेकर पीडि़त परिवार भयभीत है और परिजनों ने पुलिस से अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग की।