नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 15 जुलाई को होगा युवा उत्सव युवा उत्सव पर होगी अनेक प्रतियोगितायें
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 15 जुलाई को होगा युवा उत्सव
युवा उत्सव पर होगी अनेक प्रतियोगितायें
शिवपुरी, 9 जुलाई 2023/ युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा देश की युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने एवं उन्हें जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक मंच प्रदान करने हेतु देश के प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पंच प्राण विषय को लेकर प्रत्येक जिले में भाषण प्रतियोगिता, युवा लेखन कविता प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं सामुहिक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के उपनिदेशक एस.एन.जयन्त के अनुसार शिवपुरी जिले में 15 जुलाई को प्रातः 10 बजे से मानस भवन शिवपुरी में युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पांच प्रतियोगिताओं का आयोजन कर आकर्षक पुरस्कार व प्रमाण पत्र विजेताओं को दिये जाएगे। श्री जयन्त के अनुसार भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार पांच हजार, द्वितीय पुरस्कार दो हजार व तृतीय पुरस्कार एक हजार का दिया जायेगा, सामुहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पांच हजार, द्वितीय पुरस्कार दो हजार पांच सौ एवं तृतीय पुरस्कार एक हजार दो सो पचास का प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता, मोबाईल फोटो ग्राफी एवं कविता पाठ/लेखन प्रतियोगिता में प्रथम एक हजार, द्वितीय सात सौ पचास व तृतीय पुरस्कार पांच सोै के प्रदान किये जाएगे। उक्त सभी प्रतियोगिताओं की विषय वस्तु पंच प्राण के अन्तर्गत एकता व अखण्डता, विकसित भारत, गुलामी से मुक्ति, अपने कर्तव्य को लेकर रहेगी। प्रतियोगिता में 18 वर्ष से 29 वर्ष के आयु समूह के ही युवा प्रतिभागिता कर सकते है।
नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के उपनिदेशक एस एन जयन्त ने युवाओं से आव्हान किया है कि युवा उत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं में अधिक अधिक भागीदारी करें। आवेदन पत्र व अन्य जानकारी हेतु नेहरू युवा केन्द्र अनाज मण्डी के पास, आर्य समाज रोड शिवपुरी कार्यालय मेें टेलीफोन क्रमांक 07492-299305 पर कार्यालय समय पर सम्पर्क करें आवेदन पत्र ऑन लाईन भी जमा किये जा सकते है