चांद पाटा पर शिव मंदिर का हुआ निर्माण कार्य प्रारंभ।

 


चांद पाटा पर शिव मंदिर का हुआ निर्माण कार्य प्रारंभ।           शिवपुरी शहर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राकृतिक जंगल और चांद पाटा की पानी के पास भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग काफी प्राचीन मानी जाती है पर अभी तक इस शिवलिंग पर कोई मंदिर का निर्माण नहीं हुआ है पर कुछ सालों से शिव शक्ति सेना संगठन के सदस्यों द्वारा पूजा-पाठ चालू किया गया यहां भांग प्रसादी तथा पूड़ी प्रसादी का भंडारा किया जाने लगा है साथ ही शिव सेना संगठन के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा का कहना है कि इस प्राचीन मंदिर से काफी समय से जुड़े हैं और उनके द्वारा कई भंडारे किए गए हैं और इस प्राचीन मंदिर को बनवाया जा रहा है इस मंदिर को बनाने के लिए जो भक्तगण काशी प्रधान करना चाहता है इस नंबर पर मुझे कांटेक्ट करें 877 0491 085 जिससे इस शिवलिंग मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द हो सके

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url