जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर हैंडपंप संधारण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित


जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर हैंडपंप संधारण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
शिवपुरी/ आगामी ग्रीष्म काल में शिवपुरी जिले में पेयजल संकट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग ने जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर हैंडपंप संधारण हेतु शिकायत दर्ज कराने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07492-223269 रहेगा एवं चन्द्रभान सिंह राजपूत एवं जसवंत भदकारिया की ड्यूटी दूरभाष पर कार्यालयीन समय पर रहेगी।
विकासखण्ड स्तर पर जनपद पंचायत कार्यालय में एक रजिस्टर संधारित किया जाएगा। जिसमें प्राप्त शिकायतों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में किये जाने की कार्यवाही की जाएगी। विकास खण्ड स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम में विभिन्न कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें विकासखण्ड शिवपुरी में उपयंत्री के.पी.गुप्ता 7724989066, पोहरी में उपयंत्री एल.एन.कोली 9893387431, पिछोर में उपयंत्री आशीष परिहार 8224002659, खनियांधाना में उपयंत्री एच.आर.विरवैया 8602590036, कोलारस में उपयंत्री ओ.पी.राजपूत 9926767691, बदरवास में है.प.टेक्नीशियन 9685543973, करैरा में उपयंत्री आनंद शर्मा 9074586348 एवं नरवर के लिए बीसी चंद्रकांत भार्गव 9993045349 को नियुक्त किया गया है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url