शिवपुरी पुलिस की अपराधों मे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना गोवर्धन द्वारा गोली मारकर हत्या के प्रयास के आरोपियों को किया गिरफ्तार
शिवपुरी पुलिस की अपराधों मे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना गोवर्धन द्वारा गोली मारकर हत्या के प्रयास के आरोपियों को किया गिरफ्तार
फरियादी कपिल धाकड नि.ग्राम वूढदा थाना गोवर्धन ने रिपोर्ट किया कि मेरा जमीन को लेकर गांव के एक व्यक्ति से विवाद चल रहा है दिनाँक 07.04.2023 को मै अपनी दुकान पटेवरी रोड तिराहा पर था रात 11.00 करीव बजे मैं अपनी दुकान के बाहर आया तो मेरी दुकान के बाहर हमारे गाँव का वह व्यक्ति जिससे मेरा जमीनी विवाद चल रहा है अपने चार साथियों के साथ आया जो अपने हाथ मे कट्टा जैसा हथियार लिये था और मुझे जान से मारने की नियत से कट्टा जैसे हथियार से गोली मार दी । रिपोर्ट पर से धाना गोवर्धन पर अपराध क्रमांक 28/2023 धारा 307,147,148 भादवि का पंजीबंद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
अपराध की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पोहरी श्री मनीष यादव के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर आरोपीगणों की मोहना, ग्वालियर, शिवपुरी आदि स्थानों पर दविश दी गई । मुखविर सूचना पर से आज दिनांक 10.04.2023 को अपराध के दो आरोपियों को गुरीच्छा देवपुर रोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है । पुलिस द्वारा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा मय 03 खाली कारतूस को बरामद किया है, एवं प्रकरण मे धारा 25/27 आर्म्स एक्ट इजाफा की गई । पुलिस द्वारा शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है ।
उक्त कार्यवाही मे उनि रघुवीर सिंह धाकड थाना प्रभारी गोवर्धन, सउनि सत्येन्द्र तिवारी, सउनि जण्डेल सिंह, कार्यवाहक प्र.आर.729 वीरेन्द्र सिंह, आर. 83 जितेन्द्र सिह जाट, आर.382 श्याम शर्मा एवं प्र.आर. देवेन्द्र सेन सायबर सैल शिवपुरी की अहम भूमिका रही।