शिवपुरी पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना खनियाधाना द्वारा एक आरोपी से 700 ग्राम सूखा गांजा कीमती 40,000 रुपये का जप्त कर की कार्यवाही
शिवपुरी पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना खनियाधाना द्वारा एक आरोपी से 700 ग्राम सूखा गांजा कीमती 40,000 रुपये का जप्त कर की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिह भदौरिया द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ रखने व विक्रय करने वालों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है तथा अवैध गतिविधियों के खिलाफ जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये हैं । उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एस.डी.ओ.पी पिछोर श्री प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 09.04.2023 की शाम को मुखविर सूचना पर से एक आरोपी निवासी ऐरावनी थाना बामौरकलां के कब्जे से 700 ग्राम सूखा गांजा जिसकी अंन्तराष्ट्रीय कीमती 40,000 रुपये अवैध मादक पदार्थ गाँजा बरामद किया गया था, आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 194/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपी से अन्य साथियों के संबंध मे पूछताछ की गई तो आरोपी के द्वारा बताया कि करीव पिछले एक वर्ष से गांजे का धंधा कर रहा है, अन्य सप्लायरों के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 194/2023 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
बरामद माल - 700 ग्राम सूखा गांजा जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 40,000 रुपये का जप्त किया गया है ।
उक्त कार्यवाही मे निरी. सुरेश शर्मा, उनि अशोकबाबू शर्मा, सउनि प्रकाश सिंह कोरव, 1046 बलराम अहिरवार, आर. 781 हेमसिह गुर्जर, आर. चा. 858 सत्यवीर गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।