शिवपुरी पुलिस की बिना नंबर बाले वाहनों पर शक्ति से कार्यवाही, थाना यातायात द्वारा एक ही दिन मे 70 से अधिक वाहनों पर कार्यवाही करते हुये डलबाये जा रहे नंबर





शिवपुरी पुलिस की बिना नंबर बाले वाहनों पर शक्ति से कार्यवाही, थाना यातायात द्वारा एक ही दिन मे 70 से अधिक वाहनों पर कार्यवाही करते हुये डलबाये जा रहे नंबर 


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदोरिया द्वारा बिना नंबर बाले वाहन चलाने बालों पर कार्यवाही करने हुते समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है, जिससे शिवपुरी जिले मे हो रही वाहन चोरी एवं अन्य अपराधों मे कमी लाई जा सके । पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जब कोई घटना घटित होती है और उससे संबंधि सीसीटीव्ही फुटेज देखे जाते है तो वाहनों पर नंबर नहीं होने से आरोपियों की पहचान करने मे पुलिस को मुस्किलों का सामना करना पड़ता है । इस प्रकार की घटनाओं को रोकने एवं अपराधों के निराकरण के लिये यह जरुरी है की सभी वाहन चालक अपने वाहनों पर आरटीओ द्वारा प्रदाय किया गया रजिस्ट्रेशन नंबर अवश्य लगायें यदि कोई वाहन बिना नंबर पाया जाता है तो उस पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी । इसी तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना यातायात द्वारा थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रणवीर यादव के नेतृत्व मे  कार्यवाही करते हुये शहर एवं वाहर से आने बाले बिना नंबर वाहनों को रोकर उनके पूरे कागज चैक किये गये एवं पुलिस थाना यातायात मे वाहन नंबरों को वाहनों पर लिखवाया गया । थाना यातायात द्वारा आज दिनांक को कार्यवाही करते हुये 70 से अधिक वाहनों को रोककर कार्यवाही की गई ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रणवीर यादव, सूबेदार नीतू अवस्थी, उनि. हुसैन तिर्की, सउनि. चेतराम कोटिया, प्रआर कमल किशोर, प्रआर कमलेश भिलाला, प्रआर रवि कुमार, प्रआर तेजप्रकाश सविता, आर. छोटेलाल दण्डोतिया, देवेन्द्र, कवीर, करन, पंकज श्रीवास्तव, धर्मवीर कोटिया, धर्मेन्द्र तिवारी, आशीष शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url