शिवपुरी पुलिस की वाहन चोरों के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना खनियाधाना द्वारा दो आरोपियों से चोरी की पांच मोटर सायकिलें कीमती 3,00,000 रुपये की जप्त कर की कार्यवाही
शिवपुरी पुलिस की वाहन चोरों के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना खनियाधाना द्वारा दो आरोपियों से चोरी की पांच मोटर सायकिलें कीमती 3,00,000 रुपये की जप्त कर की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिह भदौरिया द्वारा चोरी गये वाहनों को शीघ्र बरामद कर वाहन चोरी करने वालों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है । उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एस.डी.ओ.पी पिछोर श्री प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 09.04.2023 की रात्रि मुखविर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति अपने पास चोरी की मोटर साइकिलें रखे हुये हैं । उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी खनियांधाना निरी सुरेश शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा दोनों आरोपियों के घर दविस देकर आरोपियों पास से पांच मोटर साइकिलें बरामद की है, 1. पैसन प्रो काले रंग की जिसका चैसिस क्रमांक MBLHA10AWDHK89169 कीमती 50,000 रुपये 02. एक मोटर साइकिल टीव्हीएस अपाचे काले रंग की जिसका रजि. क्रमांक एमपी 09 एम एक्स 2203 जिसका चैसिस क्रमांक MD634KE4092G02726 जिसकी कीमत 80,000 रुपये है । 03. एक मोटर साइकिल हीरो एच एफ डीलक्स काले नीले रंग की जिसका चैसिस क्रमांक MBLHA11ATF944328 जिसकी कीमत 55,000 रुपये 04. एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा काले नीले रंग की विना नम्बर की जिसका चैसिस क्रमांक MBLHA10EZBHC17476 जिसकी कीमत 60,000 रुपये 05. एक मोटर साइकिल हीरो एच एफ डीलक्स लाल काले नीले रंग की जिसका चैसिस क्रमांक MBLHA11EWC9L29466 इंजन क्रमांक HA11EFC9L33237 है जिसकी कीमत 55,000 रुपये है कुल पांचो मोटर साइकिलो की कीमत 3,00,000 रुपये की है आरोपीगणों के द्वारा उक्त मोटर साइकिलें एक अन्य आरोपी निवासी राजापुर गूढर से खरीदना बताया है उक्त मोटर साइकिलें अशोकनगर, कोलारस, इन्दौर, उत्तरप्रदेश से चोरी करना बताया है । आरोपीगणों से उनके अन्य साथियों के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है आरोपीगणों के विरूधद् इस्तगासा क्रमाक 02/2023 धारा 41(1)(4),102 जाफौ. 379 ताहि. का कायम कर जांच मे लिया गया ।
उक्त कार्यवाही मे निरी. सुरेश शर्मा, उनि अशोकबाबू शर्मा, सउनि प्रकाश सिंह कोरव, 1046 बलराम अहिरवार, आर. 781 हेमसिह गुर्जर, आर. चा. 858 सत्यवीर गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।