थाना खनियाधाना पुलिस ने अवैध आईपीएल सट्टा चलाने बाले सटोरिये से किये 1,00,500 रुपये किये बरामद


थाना खनियाधाना पुलिस ने अवैध आईपीएल सट्टा चलाने बाले सटोरिये से किये 1,00,500 रुपये किये बरामद


  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री रघुवंश सिह भदौरिया द्वारा अवैध रुप से आईपीएल सट्टा चलाने वालो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था तथा जीरो टारलेन्स अपनाने के आदेश दिये गये थे उक्त आदेश के पालन मे  श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी महोदय पिछोर श्री  प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 07.04.2023 को शाम मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि संजीव जैन उर्फ ओपी पुत्र पूरन चन्द्र जैन उम्र 45 साल निवासी ग्रामीण वैक के पास खनियाधाना का अपने जनरल स्टोर की दुकान पर मोवाइलो से ग्राहको की आईडी बनाकर आईपीएल क्रिकेट मैचो पर हारजीत का दाव लगवाकर ग्राहको को सट्टा खिलवा रहा है उक्त सूचना के आधार पर दविस दी गई तो आरोपी संजीव जैन उर्फ ओपी पुत्र पूरन चन्द्र जैन उम्र 45 साल निवासी ग्रामीण वैक के पास खनियाधाना आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाते हुये रंगे हाथो पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से 1,00,500 रुपये  नगद तथा दो एड्राइड मोवाइल जिसमे ग्राहको की आईडी बनी है जिसे जप्त किया गया है ।  आरोपी के विरूध्द धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध कायम किया गया था तथा आरोपी से अन्य आईपीएल सट्टा खिलाने वालो के सम्बंध विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।   

बरामद माल -  आरोपी के कब्जे से 1,00,500 रुपये  नगद तथा दो एड्राइड मोवाइल ।इनकी रही भूमिका -     उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सुरेश शर्मा,  सउनि प्रकाश सिह कौरव , सउऩि पुरषोत्तम पटेल आर. 621 बनवारी ,आर. 671 रवि ,आर. 820 अरविन्द्र कौरव , आर .1073 अनूप,   आर.चा. 858 सत्यवीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url