विश्व क्षय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
विश्व क्षय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
शिवपुरी / राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतंर्गत 2025 तक टीबी उन्मूलन के लिये कदम बढ़ाते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टी.बी. हारेगा, देश जीतेगा में जन आंदोलन अभियान के साथ-साथ आज विश्व क्षय दिवस का आयोजन राज्य मंत्री प्रहलाद भारती की उपस्थिति में एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन की अध्यक्षता एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. अल्का त्रिवेदी की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में लायन्स क्लब शिवपुरी सेंट्रल के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत उपचारत टीबी मरीजों को पोषण आहार के रूप में 25 फूड बास्केट का वितरण निक्षय मित्र लायंस क्लब, शिवपुरी सेंटर के द्वारा किया गया।
मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती के द्धारा जन जागरूकता हेतु रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए एएनएम ट्रेनिंग सेंटर जिला चिकित्सालय शिवपुरी में समापन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन जैन ने टीबी बीमारी से बचाव हेतु जन जागरूकता के त्वरित गति से प्रचार-प्रसार की गतिविधि की जाने हेतु कहा गया।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. अल्का त्रिवेदी ने बताया कि शिवपुरी जिले में टी.बी. मरीजों की जांच हेतु 20 माइक्रोस्कोपी सेंटर बनाये गये है तथा जिले में ड्रग रेजिस्टेंट टी.बी. की जांच हेतु सीबी नेट मशीन जिला क्षय केन्द्र शिवपुरी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टीबी यूनिट पिछोर में स्थापित की गई है। साथ ही जिले में समस्त कोलारस, बदरवास, करैरा, सतनवाड़ा, पोहरी, नरवर, खनियाधाना मेडिकल कॉलेज शिवपुरी, जिला चिकित्सालय शिवपुरी में टूनेट मशीन कार्यरत है जिस पर टीबी की जांच की जाती है। इस प्रकार डॉ. अल्का त्रिवेदी ने बताया की उच्च श्रेणी का टी.बी. का उपचार पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन जैन ने बताया कि विश्व क्षय दिवस मनाये जाने के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि हम खांसते व छींकते समय मुंह पर रूमाल रखें तथा बीड़ी, सिगरेट, गुटखा एवं तंबाकू इत्यादि का सेवन नहीं करें तभी हम इस जानलेवा संक्रामक बीमारी बच सकते है। डॉ. जैन के अनुसार जांच, उपचार, परामर्श तो पूर्णतः निःशुल्क है साथ-साथ निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत टी.बी. के मरीज को उपचार दिये जाने तक पांच सौ रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से सीधे मरीज के खाते में पहुँचाई जाती है। उक्त कार्यक्रम में टीबी की बीमारी से पूर्ण रूप से ठीक हुए मरीजों जिन्हें टीबी चैंपियन बनाया गया है उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिसर संकल्प जैन, जिला कार्यक्रम समन्वयक एनटीईपी एसटीएस रिजवान अहमद कुरैशी, दीपक फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक, अक्षय प्लस की टीम इत्यादि उपस्थित रहे।