प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सोनू जाटव ने शुरू किया सेंटिंग का काम
प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सोनू जाटव ने शुरू किया सेंटिंग का काम
शिवपुरी जिले के ग्राम खोरघार निवासी सोनू जाटव ने अपना सेंटिंग का काम शुरू किया है। उन्होने न केवल स्वयं का रोजगार स्थापित किया है, बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराया है।
ग्राम खोरघार निवासी सोनू जाटव पुत्र फौजीराम जाटव प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ लेकर अपना सेंटिंग कार्य स्थापित कर आर्थिक रूप से अब आत्मनिर्भर हों गए हैं। सोनू ने बताया कि पहले वह मकान निर्माण का कार्य करते थे। फिर उन्हें लगा कि वह काम तो करते ही हैं लेकिन अगर सामान भी खुद का होगा तो लाभ भी होगा। लेकिन तब उनके पास इतनी पूंजी नहीं थी। सोनू जाटव ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत उद्योग विभाग शिवपुरी से संपर्क कर ऋण आवेदन किया। इंडियन बैंक शिवपुरी से उन्हें 1 लाख रूपये का ऋण सेंटिंग कार्य के लिए मिला। अब वह सफलतापूर्वक अपना काम कर रहे हैं और लाभ भी कमा रहे हैं।