पेंशन कार्यालय में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन
पेंशन कार्यालय में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन
शिवपुरी / कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण के लिए पेंशन कार्यालय में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला पेंशन अधिकारी एस अलपुरिया ने बताया कि विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण लंबित हैं जिनके त्वरित निराकरण के लिए पेंशन कार्यालय में 27 से 29 मार्च तक तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा जिन विभागों के कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण लंबित हैं, वह शिविर में आकर प्रकरण का निराकरण करा सकते हैं। इसके अलावा कोष एवं लेखा ग्वालियर की टीम भी शिविर में उपस्थित रहेगी। जिसमें वेतन निर्धारण संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।