माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में बांधवगढ़ से लाई गई मादा बाघ को खुले में छोड़ा गया
माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में बांधवगढ़ से लाई गई मादा बाघ को खुले में छोड़ा गया
शिवपुरी / माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में आज बांधवगढ़ से लाई गई मादा बाघ को बाड़े से निकालकर बाहर खुले वनक्षेत्र में छोडा गया है।
संचालक एवं मुख्य वन संरक्षक सिंह परियोजना शिवपुरी ने बताया कि माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में दो मादा एवं एक नर बाघ अन्य टाइगर रिजर्व से पुर्नस्थापित किए गए है। आज शुक्रवार को सांय 5.30 बजे मादा टाइगर को बाड़े से बाहर खुले वनक्षेत्र में छोड़ दिया गया है। खुले वनक्षेत्र में फील्ड स्टाफ द्वारा टाइगर ट्रेकिंग भी लगातार की जा रही है