जिले में आयोजित रोजगार दिवस पर लाभार्थियों को वितरित किए स्वीकृति पत्र
जिले में आयोजित रोजगार दिवस पर लाभार्थियों को वितरित किए स्वीकृति पत्र
शिवपुरी / शिवपुरी शहर के गांधी पार्क स्थित कम्युनिटी हॉल में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक कोलारस वीरेंद्र रघुवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में अतिथियों व्दारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोजगार मूलक योजनाओं के तहत लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र एवं हितलाभ का वितरण किया गया।
इस अवसर पर नीमच से मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान ने वर्चुअली सम्बोधन में कहा कि प्रदेश की बेटी बोझ नहीं वरदान बने इसके लिए हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। मुझे प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश में अब 44 लाख 50 हजार बेटियां लखपति बन चुकी है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के 2 लाख से अधिक युवाओं को 2779 करोड़ का ऋण वितरण कर विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को प्राप्त होने वाले ऋण से वे तो आत्मनिर्भर बनेंगे ही साथ में और लोगों को भी रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। प्रदेश सरकार महिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी संपूर्ण रूप से कार्यरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में संचालित की गई जनहितैषी योजनाएं बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन नये उद्यमियों को अनेकों सुविधाएं प्रदान कर रही है। जिला प्रशासन द्वारा भी युवाओं को नये उद्योग स्थापित करने में मदद के लिए हर कदम पर सहायता की जा रही है। प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
रोजगार दिवस कार्यक्रम के माध्यम से जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संत रविदास योजनांतर्गत देवेन्द्र पचौरी, अतरसिंह परिहार, सोनू सेजवार, उमा भारती को स्वरोजगार हेतु ऋण वितरण किया गया। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा किराना दुकान के लिए सुदामा आदिवासी, लक्ष्मण आदिवासी, इंदिरा आदिवासी, राजकपूर आदिवासी, सुगर सिंह आदिवासी, रोशन आदिवासी, करन सिंह, रामराज आदिवासी को ऋण राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। म.प्र.खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनांतर्गत तारा बाई धाकड़, धमेन्द्र वघेल, प्रियंका व्यास, दीपक कुमार योगी, हरिकृष्ण झा एवं हरीसिंह जाटव को स्वरोजगार हेतु ऋण राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना तथा पीएमईजीपी योजना अंतर्गत सतेन्द्र गुप्ता, अजय राय, सोनू जाटव, प्रमोद धाकड़, भूपेन्द्र सिंह, मालती राय, सोनू बावर, विजय सिंह कुशवाह, राजकुमार प्रजापति, लोकश जोशी को स्वयं का रोजगार हेतु ऋण राशि स्वीकृत की गई है। नरेन्द्र जैन, आशा जैन, रामसेवक शाक्य, सोनेराम धाकड़, भागीरथ नामदेव, हेमंत लखेरा, राखी झा, लखन शाक्य एवं अजय गुप्ता को विभिन्न व्यवसायों में ऋण स्वीकृत किया गया।