जन अभियान परिषद द्वारा समग्र ई केवायसी में किया जा रहा सहयोग
जन अभियान परिषद द्वारा समग्र ई केवायसी में किया जा रहा सहयोग
शिवपुरी / मप्र जन अभियान परिषद विकासखंड करैरा द्वारा प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए महिलाओं की समग्र ईकेवायसी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर समग्र ईकेवायसी किया जा रहा है।
जनपद पंचायत करैरा की ग्राम पंचायत चौसीजा, टोड़ा पिछोर, दिनारा, घसारही सहित अन्य कई ग्रामों में 145 महिलाओं की समग्र ईकेवाईसी का कार्य किया गया। इस समग्र ईकेवायसी में जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां, नवांकुर व मेंटर्स के द्वारा सहयोग किया जा रहा है। जन अभियान परिषद के वालंटियर द्वारा महिलाओं को जानकारी दी जा रही है, कि किस प्रकार ईकेवाईसी होना है और केंद्रों पर पहुंचकर ईकेवाईसी करवाई जा रही है।