फार्मासिस्ट एवं केयर कोऑर्डिनेटर पद के लिखित परीक्षा व साक्षात्कार 23 मार्च को

 

फार्मासिस्ट एवं केयर कोऑर्डिनेटर पद के लिखित परीक्षा व साक्षात्कार 23 मार्च को

शिवपुरी / एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तर पर फार्मासिस्ट एवं केयर कोऑर्डिनेटर के एक-एक पद हेतु लिखित परीक्षा व साक्षात्कार 23 मार्च को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोतवाली के पास दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा शिवपुरी जिले में फार्मासिस्ट एवं केयर कोऑर्डिनेटर के एक-एक पद हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई। जिस पर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की जाकर आवेदकों को लिखित परीक्षा हेतु पत्र डाक विभाग द्वारा भेजे जा चुके हैं। यदि किसी आवेदक को वह पत्र न मिला हो तो वह 21 मार्च तक जिला क्षय अस्पताल पहुंचकर पत्र प्राप्त कर सकते हैं। लिखित परीक्षा हेतु आवेदक को जारी काॅल लेटर, 02 फोटो, आधार कार्ड अथवा फोटो युक्त पहचान पत्र की कापी साथ लानी होगी। 

डाॅ.पवन जैन ने बताया कि लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों के साक्षात्कार भी 23 मार्च को ही शाम 5 बजे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी लिए जाएंगे। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार हेतु जारी पत्र व सूची जिला क्षय केन्द्र कोतवाली रोड शिवपुरी व कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी फतेहपुर रोड शिवपुरी पर देखे जा सकते हैं।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url