मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन हेतु जिले में प्रथम चरण में प्रशिक्षण 17 मार्च तक आयोजित होंगे
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन हेतु जिले में प्रथम चरण में प्रशिक्षण 17 मार्च तक आयोजित होंगे
शिवपुरी / मध्यप्रदेश शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुद्ढ़ करने हेतु मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू की गई है। इसी क्रम में 14 मार्च को जनपद पंचायत शिवपुरी, कोलारस, नगर पालिका शिवपुरी, नगर परिषद कोलारस, नगर परिषद बदरवास तथा रन्नौद में दो पालियों में संबंधित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जाएगा।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने इस योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रथम चरण 13 मार्च से 17 मार्च तक प्रशिक्षण कार्य के लिए जिला मुख्यालय तथा जनपद पंचायत अथवा नगरीय निकाय में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर नियुक्त कर अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। संबंधित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण स्थल पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित करेंगे।
इस योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रथम चरण में दो पालियों में संबंधित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें 15 मार्च को जनपद पंचायत पोहरी, करैरा, नरवर, नगर परिषद पोहरी एवं बैराड़, नगर परिषद नरवर एवं मगरौनी, नगर परिषद करैरा में आयोजित होगा। 16 मार्च को जनपद पंचायत पिछोर, जनपद पंचायत खनियाधाना, नगर परिषद पिछोर तथा नगर परिषद खनियाधाना शामिल है। आयोजित प्रशिक्षणों में समस्त ग्राम पंचायत सचिव, जीआरएस, सीएचसी संचालक, एमपी ऑनलाइन संचालक, जन सेवा मित्र, समस्त सरपंच, उपसरपंच, पंच, सामाजिक कार्यकर्ता, समस्त वार्ड प्रभारी, पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ प्रतिनिधि को प्रशिक्षण स्थल प्रतिभागियों की संख्या के आधार पर नियत कर संबंधित मास्टर ट्रेनर्स एवं नोडल अधिकारी को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण आयोजन उपरांत उपस्थित प्रतिभागियों के पदवार पृथक-पृथक संख्यात्मक जानकारी प्रशिक्षण के लिए सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक आकाश अग्रवाल को ई-मेल पर प्रेषित की जाएगी