पात्र महिलाओं के लंबित समग्र ई केवायसी प्रगति कार्य में लापरवाही बतरने पर 10 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
पात्र महिलाओं के लंबित समग्र ई केवायसी प्रगति कार्य में लापरवाही बतरने पर 10 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
शिवपुरी / कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 अंतर्गत पात्र महिलाओं के लंबित समग्र ई केवायसी प्रगति कार्य में लापरवाही बरतने पर 10 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।
समग्र ई केवायसी प्रगति कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर पालिका शिवपुरी के सहायक यंत्री सचिन चौहान, उपयंत्री हरिओम राठौर, रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव, उपयंत्री रामवीर शर्मा, उपयंत्री देवेन्द्र त्रिवेदी, उपयंत्री रघुवीर भार्गव, नगर पालिका शिवपुरी राजस्व निरीक्षक सुधीर मिश्रा, उपयंत्री जितेन्द्र परिहार, कार्यालय बीआरसीसी के बीएसी आदित्य माथुर, उपयंत्री हितेश श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। उक्त अधिकारियों द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाकर, म.प्र. सिविल सेवा, आचरण नियम 1965 के विरुद्ध आचरण किया जाना पाया गया है। उक्त अधिकारियों को नोटिस प्राप्ति के 03 दिवस के अन्दर जवाब देने के निर्देश दिए हैं अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।