अचल संपत्ति के दस्तावेजों के पंजीयन पर 1 अप्रैल से चुकाना पड़ेगा अधिक शुल्क
अचल संपत्ति के दस्तावेजों के पंजीयन पर 1 अप्रैल से चुकाना पड़ेगा अधिक शुल्क
शिवपुरी / अचल संपत्ति के दस्तावेजों के पंजीयन (रजिस्ट्रियों) पर 1 अप्रैल से अधिक शुल्क चुकाना पडेगा। इसी क्रम में जिले में 18 एवं 19 मार्च को अवकाश के दिनों में लगभग 70 दस्तावेजों का पंजीयन कराया गया।
वरिष्ठ जिला पंजीयक एस.एस.पाल ने बताया कि महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक म.प्र.भोपाल द्वारा आमजन की सुविधा के लिए माह मार्च में अवकाश दिवसों में भी पंजीयन कार्यालय खोले जाने के निर्देश जारी किए गए है। निर्देशों के पालन में जिले के समस्त उपपंजीयक कार्यालय खोले जाकर पंजीयन कार्य किया जा रहा है। अचल संपत्ति के दस्तावेजों का 31 मार्च तक अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कार्य करा लें। जिससे बढ़े हुए बाजार मूल्य पर अधिक स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क चुकाने से बचा जा सके