अब रामदास को भी मिलेगा मुफ्त इलाज



अब रामदास को भी मिलेगा मुफ्त इलाज
शिवपुरी।
गढ़ीबरोद के निवासी रामदास को भी अब मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। रामदास को आयुष्मान कार्ड मिल गया है। आयुष्मान कार्ड बनने पर रामदास ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है। इससे 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा अस्पतालों में मिलेगी। एक गरीब परिवार में यदि स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है तो इलाज के लिए बड़े अस्पताल में जाकर इलाज कराने के लिए पैसे ना होने की समस्या खड़ी हो जाती है, लेकिन आयुष्मान भारत निरामयम योजना जब से शुरू हुई है तब से यह चिंता दूर हो गई है। आयुष्मान कार्ड जबसे बनना शुरू हुए हैं तब से अब यह चिंता नहीं होती की परिवार में कभी कोई बीमार हुआ तो इलाज कैसे कराएंगे। आयुष्मान कार्ड मिलने पर रामदास ने प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url