आज इन ग्रामों में निकाली जाएगी विकास यात्रा/


आज इन ग्रामों में निकाली जाएगी विकास यात्रा/शिवपुरी  जिले के सभी ग्रामों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में 25 फरवरी तक विकास यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। विकास यात्रा के दौरान निर्माण कार्य का भूमिपूजन और शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 फरवरी को विकास यात्रा जनपद पंचायत करैरा, पोहरी, खनियांधाना, बदरवास, शिवपुरी एवं पिछोर के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से विकास यात्रा निकाली जाएगी। जनपद पंचायत करैरा अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम सलैया करैरा, घसारही, जुगहा, सिलानगर, दिदावली, छिरानी, लालपुर, गणेशखेड़ा, दुमदुमा, हाजीनगर, जनपद पंचायत पोहरी अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम खौदा, बीलबरामाता, खरई जालिम, बामौदा, फुलीपुरा, धतूरा रहेंगे। जनपद पंचायत खनियांधाना अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम मानपुर, भगवंतपुरा, वण्डा, कमालपुर, जुंगीपुर, रेवई, मादौनकलां, मादौनखुर्द, लहर्रा, गरेठा, मनगुली, विजयपुर रहेंगे। जनपद पंचायत बदरवास अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम सउबूड, सुमैला, मांगरोल, खजूरी, अटलपुर, बरखेडाखुर्द रहेंगे। जनपद पंचायत शिवपुरी अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम खुटैला, वीरपुर, दादौल, सुरवाया, मोहम्मदपुर, खुटैला, डबिया, चुर रहेंगे। जनपद पंचायत पिछोर अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम नावली, पुनावली, चंदावनी, टोडी करैरा, बक्सनपुर, सिमर्रा, उदयपुरा रहेंगे।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url