आज इन ग्रामों में निकाली जाएगी विकास यात्रा

 

आज इन ग्रामों में निकाली जाएगी विकास यात्रा

शिवपुरी / जिले के सभी ग्रामों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में 25 फरवरी तक विकास यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। विकास यात्रा के दौरान निर्माण कार्य का भूमिपूजन और शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 फरवरी को विकास यात्रा जनपद पंचायत नरवर, पोहरी, पिछोर एवं बदरवास के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से विकास यात्रा निकाली जाएगी। जनपद पंचायत नरवर अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम देहरेटाअब्ब्ल, बालूसा, मछावली, खोहा, कारोठा, मुंगावली, बगेधरी अव्वल, चिन्नौद, जनपद पंचायत पोहरी अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम महदेवा, हिनौतिया, महलौनी, छर्च, गल्थुनी, खरवाया रहेंगे। जनपद पंचायत पिछोर अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम लभेडा, भगवां, सेमरी, भोरी का बडोरा, आगरा, पटसेरा, मल्हावनी तथा जनपद पंचायत बदरवास अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम रामपुरी, मुढेरी, अगरा, सालौन, चंदौरिया, बारई तथा वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक समस्त वार्ड रहेंगे।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url