आज जिले के इन ग्रामों में निकाली जाएगी विकास यात्रा
आज जिले के इन ग्रामों में निकाली जाएगी विकास यात्रा
शिवपुरी / जिले के सभी ग्रामों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में 25 फरवरी तक विकास यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। विकास यात्रा के दौरान निर्माण कार्य का भूमिपूजन और शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 फरवरी को विकास यात्रा जनपद पंचायत नरवर पोहरी, खनियांधाना एवं कोलारस के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से विकास यात्रा निकाली जाएगी। जनपद पंचायत नरवर अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम लमकनाख, राव, बिल्हारी, सुनारीतोर, गोगारी, सहदौरा, दबरीपवार, भासडाकला, भासडाखुर्द, जनपद पंचायत पोहरी अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम कैमई, रैय्यन, देवपुरा, ककरई, गोंदरी, गावेरा रहेंगे। जनपद पंचायत खनियांधाना अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम बामौरकलां, विशुनपुरा, बूढानपुर, भरसूला, ऐरावनी, सेकरा, दिदावनी, कालीपहाड़ी, चचौरा, निवोदा, सुलारकलां, सुलारखुर्द, खैरोदा, नारौनी तथा जनपद पंचायत कोलारस अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम झाडेल, किशनपुर, बिजरावन, गढ, सेसईखुर्द, टुडियावद, दीघोद रहें