जिला पंचायत सीईओ ने किया जनपद शिवपुरी के विद्यालयों का निरीक्षण

 


जिला पंचायत सीईओ ने किया जनपद शिवपुरी के विद्यालयों का निरीक्षण

शिवपुरी /  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा विगत दिवस प्रधान मंत्री पोषण निर्माण योजना के तहत जनपद पंचायत शिवपुरी के विद्यालयों का निरीक्षण किया। उनके द्वारा एकीकृत प्राथमिक शाला एवं एकीकृत माध्यमिक शाला कोटा तथा एकीकृत प्राथमिक शाला एवं एकीकृत माध्यमिक शाला सुरवाया का औचक निरीक्षण पर संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत में प्रधानमंत्री पोषण निर्माण योजना की प्रभारी अधिकारी सीमा उपाध्याय मौजूद रहीं। 

जिला पंचायत सीईओ श्री मरावी द्वारा स्कूलों में साफ सफाई रखने एवं मीनू अनुसार भोजन बनाए जाने, शाला में मध्यान भोजन पंजी, माताओं का रोस्टर निरीक्षण पंजी, स्कूलों में खाने का सैंपल रखे जाने तथा बच्चों को खाना खिलाने से पूर्व हाथ साबुन से धुलाये जाने के निर्देश दिए।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url