कलेक्टर ने किया कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण
कलेक्टर ने किया कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण
शिवपुरी / कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा जिले के कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी का भ्रमण कर चल रही गतिविधियों की जानकारी ली एवं जिले के परिपेक्ष में किए जा रहे कृषि के तकनीकी कार्यों की चर्चा करते हुए अन्य संभावनाओं के बारे में भी उचित परामर्श दिया।
भ्रमण के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी की टीम डॉ.एम.के.भार्गव, डॉ.पुष्पेंद्र सिंह, डॉ.नीरज कुशवाह के साथ जिले के उपसंचालक कृषि यू.एस.तोमर, सहायक संचालक उद्यान सुरेश सिंह कुशवाह उपसंचालक पशुपालन डॉ.एमसी तमोरी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने शिवपुरी जिले का कृषि परिदृश्य एवं नवाचार गतिविधियों की चर्चा करते हुए जिले के परिपेक्ष में कृषि एवं सहयोगी आयामों के साथ रोडमैप बनाए जाने का मार्गदर्शन दिया एवं कृषि विज्ञान केंद्र की नवाचार इकाइयों स्ट्रॉबेरी उत्पादन, प्राकृतिक खेती इकाई, ट्राईस्पेसिफिक चारा उत्पादन इकाई, वर्षा जल संरक्षण के साथ-साथ समन्वित कृषि प्रणाली इकाई अंतर्गत जल संरक्षण, मत्स्य पालन को देखते हुए सराहना की एवं अन्य आयामों जिसमें मधुमक्खी पालन, एप्पल बेर, ड्रैगन फ्रूट्स इत्यादि का समावेश करने का सुझाव दिया। शिवपुरी जिला कृषि जलवायु एवं भौगोलिक दृष्टिकोण से फसल फल सब्जी पशुपालन इत्यादि सहयोगी आयामों के उत्पादन उत्पादकता एवं प्रसंस्करण तकनीकी को भी बढ़ाये जाने के बारे में मार्गदर्शन दिया गया।