स्लग / वन परीक्षेत्र बदरवास मे कुछ ही दिन के भीतर दो काले हिरण मृत पाए गए ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ कर रहा है शिकार वही वन विभाग के अधिकारी बोल रहे हैं की लकड़बग्घा कर रहा है शिकार

 


स्लग / वन परीक्षेत्र बदरवास मे कुछ ही दिन के भीतर दो काले हिरण मृत पाए गए ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ कर रहा है शिकार वही वन विभाग के अधिकारी बोल रहे हैं की लकड़बग्घा कर रहा है शिकार

एंकर/ शिवपुरी जिले के बदरवास वन परीक्षेत्र में दो 5 दिन के भीतर ही दो काले हिरण मृत पाए गए हैं पहली बार 2 दिन पहले ग्राम सिंगा खेड़ी मैं एक काला हिरण मृत पाया गया था उस समय भी ग्रामीणों का कहना था कि तेंदुआ शिकार कर रहा है लेकिन उस समय वन विभाग की टीम ने मृत अवस्था में मिले काले हिरण का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया था लेकिन शनिवार को फिर से बरखेड़ा गांव में काला हिरण मृत पाया गया है इस पूरे मामले पर वन परीक्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र सिंह तोमर ने बताया है कि लकड़बग्घा शिकार कर रहा है क्योंकि वह उसका भोजन है लकड़बग्घा के कदमों के निशान मिले हैं साथ ही उनका कहना है ग्रामीणों की फसलों को कोई नुकसान नहीं है इसके साथ ही लकड़बग्घा को पकड़ने की कोशिश की जाएगी

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url