पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री श्री धाकड़ विधानसभा क्षेत्र पोहरी के ग्रामों में विकास यात्रा कार्यक्रमों में भाग लेंगे
पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री श्री धाकड़ विधानसभा क्षेत्र पोहरी के ग्रामों में विकास यात्रा कार्यक्रमों में भाग लेंगे
शिवपुरी । लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ आज 11 फरवरी को पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले विकास यात्रा कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री श्री धाकड़ 11 फरवरी को प्रातः 9ः30 बजे ग्राम पंचायत महदेवा में विकास यात्रा के दौरान 3 लाख 48 हजार रूपए की राशि से निर्मित होने जा रहे सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भूमिपूजन करेंगे। प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत हिनोतिया में 3 लाख 53 हजार रूपए की राशि से निर्मित होने जा रहे सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 12.30 बजे ग्राम पंचायत मेहलोनी में विकास यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2.30 बजे ग्राम पंचायत छर्च में 26 लाख 73 हजार रूपए की राशि से निर्मित होने जा रहे छर्च से गढला तक सड़का का लोकार्पण एवं 6 लाख 74 हजार रूपए की राशि से निर्मित होने जा रहे चौराहे से फोरेस्ट चौकी तक नाली निर्माण का लोकार्पण तथा 3 लाख 3 हजार रूपए की राशि से निर्मित होने जा रहे सीसी रोड़ निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे। अपराह्न 4 बजे ग्राम पंचायत गल्थुनी में 11 लाख 6 हजार रुपए की राशि से निर्मित होने जा रहे रपटा निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। सायं 5 बजे ग्राम पंचायत खरवाया के इंदूर्खी में 5 लाख रुपए की राशि से निर्मित होने जा रहे रोड़ के पास रपटा अथवा पुलिया कार्य भूमिपूजन करेंगे।