आज जिले के इन ग्रामों में निकाली जाएगी विकास यात्रा

 

आज जिले के इन ग्रामों में निकाली जाएगी विकास यात्रा

शिवपुरी / जिले के सभी ग्रामों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में 25 फरवरी तक विकास यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। विकास यात्रा के दौरान निर्माण कार्य का भूमिपूजन और शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 फरवरी को विकास यात्रा जनपद पंचायत करैरा, पोहरी, खनियांधाना एवं कोलारस के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से विकास यात्रा निकाली जाएगी। जनपद पंचायत करैरा अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम अमोलाक्रेशर, छान, रामपुरा, उडवाहा, दांगीपुरा, राजगढ, पारागढ, जयनगर, उकायला, जरावन, पठा, अमोलपठा, जनपद पंचायत पोहरी अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम देवरीकलां, सांपरवाडा, वरोद, रसैरा, नगर परिषद बैराड अंतर्गत वार्ड क्रमांक एक से 15 तक रहेंगे। जनपद पंचायत खनियांधाना अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम गूडर, हर्षपुरा, राजापुर, झालौनी, नदावन, बुकर्रा, बूढेरा, बहर्रा, बनखेडा, रिछाई, छिराई, ममरौनी, पोटा, मुडिया, झूतरी, खिरिया तथा जनपद पंचायत कोलारस अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम बैरसिया, भडौता, चंदौरिया, चकरा, मोहराई, पनवारी, गुढा तथा नगर परिषद कोलारस अंतर्गत रामलीलाल मैदान, मानीपुरा, एप्रोच रोड, मानीपुरा एबी रोड, जगतपुर तिराहा, मोरई मोहल्ला, पोस्ट ऑफिस, जैन मंदिर, पराई की पौर, खार नाला, राजपुरा, हनुमान मंदिर रहेंगे।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url