सफलता की कहानी
सफलता की कहानी
दिव्यांशी की शिक्षा और विवाह में सहायक होगी लाड़ली लक्ष्मी योजना
शिवपुरी
राज्य शासन द्वारा बालिका जन्म के प्रति आमजन में सकारात्मक सोच लिंगानुपात और बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर एवं स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से लाड़ली लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है। लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियों के माता-पिता की भी बेटियों की शिक्षा और शादी की चिंता दूर हुई है।
ऐसी ही एक लाड़ली लक्ष्मी ग्राम डामरोन कला की दिव्यांशी पाल है। दिव्यांशी की माता ने बताया कि उन्होंने दिव्यांशी का पंजीयन लाडली लक्ष्मी योजना में कराया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत दिव्यांशी को कक्षा 6वीं मे प्रवेश लेने पर 2 हजार रुपये, कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने पर 4 हजार रुपये, कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने पर 6 हजार रुपये एवं कक्षा 12 वीं में प्रवेश लेने पर 6 हजार रुपये छात्रवृत्ति प्रदाय की जाएगी। लाडली लक्ष्मी योजना के तहत अंतिम भुगतान एक लाख रुपये दिव्यांशी की आयु 21 वर्ष होने पर तथा कक्षा 12 वीं की परीक्षा में शामिल होने पर भुगतान की जाएगी। दिव्यांशी की मां ने लाडली लक्ष्मी योजना चलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद किया है।