आज इन ग्रामों में निकाली जाएगी विकास यात्रा
आज इन ग्रामों में निकाली जाएगी विकास यात्रा
शिवपुरी / जिले के सभी ग्रामों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में 25 फरवरी तक विकास यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। विकास यात्रा के दौरान निर्माण कार्य का भूमिपूजन और शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 फरवरी को विकास यात्रा जनपद पंचायत करैरा, पोहरी, खनियांधाना, बदरवास, पिछोर एवं शिवपुरी के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से विकास यात्रा निकाली जाएगी। जनपद पंचायत करैरा अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम रामनगर, झण्डा, बेरखेडा, फतेहपुर, सिलरा, खडीचा, नेनागिर, राजगढ, करही, जनपद पंचायत पोहरी अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम टोरिया खालसा, टोडा, ऐंचवाडा, भौराना, खरई डाबर, रायपुर, खटका रहेंगे। जनपद पंचायत खनियांधाना अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम गजौरा, नयागांव, सुजवाहा, गूगरी, पडरा, रेडीहिम्मतपुर, हीरापुर, मुहारीखुर्द, अमरपुरललन, मुहारीकलां तथा जनपद पंचायत बदरवास अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम टामकी, देहरदागणेश, लालपुर, बीजरी, विजयपुरा, ढकरौरा, खरेह समस्त वार्ड रहेंगे। जनपद पंचायत पिछोर अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम नागुली, डगरिया, नयखेडा, दरगवां, वरैला, धायखेडा, टोडी करैरा तथा जनपद पंचायत पिछोर अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम करई, भगौरा, वरेठ, गोपालपुर, करई, भडावावडी, गंगोरा, धुवानी रहेंगे।