जिला अस्पताल की बाथरूम में मिला मरीज का शव
जिला अस्पताल की बाथरूम में मिला मरीज का शव
दीवार तोड़कर निकाला बाहर, टीबी के चलते वार्ड में था भर्तi
जिला चिकित्सालय की बाथरूम में एक मरीज का शव मिला है। बाथरूम की दीवार तोड़कर शव निकाला गया। मृतक टीबी की बीमारी के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जानकारी के अनुसार कोलारस का रहने वाला हल्के पाल पुत्र पोटा उम्र 40 वर्ष टीवी की बीमारी से ग्रसित था। हल्के को 24 जनवरी को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ऊपर बने स्पेशल ऑब्जर्वर वार्ड में भर्ती कराया गया था। आज सुबह पांच बजे फ्रेश होने के लिए बाथरूम गया हुआ था। कुछ ही देर बाद स्वीपर बाथरूम की सफाई करने पहुंचा लेकिन बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद, इसी के चलते स्वीपर अन्य बाथरूम की सफाई करने चला गया। कुछ देर बाद लौट कर वापस आया तब भी बाथरूम का
दरवाजा अंदर से बंद था इसी दौरान स्वीपर ने कुछ देर बाथरूम के बाहर इंतजार करना मुनासिब समझा, काफी
समय गुजर जाने के बाद जब बाथरूम के अंदर से कोई बाहर नहीं निकला। स्त्रीपर को शंका हुई तो तत्काल स्वीपर नहीं चाहीं है।
ने इसकी तत्काल इसकी सूचना वार्डबॉय कमल को दी। कमल ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया कमल ने बाथरूम के दरवाजे के निचले हिस्से से झांक कर देखा तो एक युवक बाथरूम ला हुआ दिखाई दिया। आनन-फानन में दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया जब दरवाजा नहीं टूटा तो बाथरूम की दीवार तोड़कर दरवाजे की भीतर से लगी कुंदी को निकाल कर दरवाजे को खोला गया। अंदर हल्क की लाश पड़ी हुई थी। बताया गया है कि हल्के पाल की मौत दिल का दौरा पड़ने से उस वक्त हो गई जब वह फेस होने के लिए बाथरूम में गया हुआ था। हल्के पाल के परिजनों किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई है साथ ही पुलिस कार्रवाई भी