पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री ने विकास यात्रा के दौरान 42.49 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री ने विकास यात्रा के दौरान 42.49 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
शिवपुरी / प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान पोहरी विधानसभा में आज लगभग 42.49 लाख रुपये की राशि के लोकार्पण एवं शिलान्यास पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ द्वारा किया गया। जनपद पोहरी अंतर्गत आज आयोजित विकास यात्रा के दौरान ग्राम ठेवला, भिलौडी, धौरिया, गाजीगढ़, जरियाकलां, जौराई में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कई हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए आमजनों की समस्याओं को सुना तथा आवेदन प्राप्त किए गए साथ ही आमजनों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया।
विकास यात्रा में योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियो को प्रतीक स्वरूप हितलाभ का वितरण किया। जिसमें प्रमुख रूप से लाडली लक्ष्मी योजना, कल्याणी पेंशन, सामाजिक सुरक्षा दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन राशि, कन्या अभिभावक पेंशन, मानसिक विकलांग पेंशन, खाद्यान्न पात्रता पर्ची के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जिला एवं तहसील के समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शिलान्यास एवं लोकार्पण
पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ द्वारा आज विकास यात्रा के दौरान 42.49 लाख रूपए के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत गाजीगढ में 3.38 लाख रूपए की राशि के सेग्रीगेशन शेड निर्माण का शिलान्यास किया। ग्राम पंचायत जरियाकलां में 8.08 लाख रूपए की राशि के रपटा निर्माण कार्य का शिलान्यास, 7.06 लाख रूपए की राशि के शाला भवन प्रांगण एवं गांव की ओर आनंदपुर में सीसी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ग्राम पंचायत जौराई में 7.05 लाख रूपए की राशि के तालाब जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास, पंचायत भवन के सामने जौराई में 3 लाख रूपए की राशि के पेवर ब्लॉक निर्माण का लोकार्पण करेंगे। ग्राम पंचायत ठेवला में 3.48 लाख रूपए की राशि के नवीन सामुदायिक स्वच्छता परिसर का शिलान्यास किया। ग्राम पंचायत धोरिया में 3.53 लाख रूपए की राशि के नवीन सामुदायिक स्वच्छता परिसर का शिलान्यास किया। ग्राम पंचायत धौरिया में 3.38 लाख रूपए की राशि के सेग्रीगेशन रोड निर्माण का तथा ग्राम पंचायत भिलौडी में 3.53 लाख रूपए की राशि के नवीन सामुदायिक स्वच्छता परिसर का शिलान्यास किया