निःशुल्क कृत्रिम पैर चिन्हांकन शिविर 25 एवं 26 फरवरी को


निःशुल्क कृत्रिम पैर चिन्हांकन शिविर 25 एवं 26 फरवरी को

शिवपुरी, 13 फरवरी 2023/ रत्नानिधि चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई द्वारा दिव्यांगजनों का निःशुल्क कृत्रिम पैर चिन्हांकन शिविर 25 एवं 26 फरवरी को प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च एयरपोर्ट रोड ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा। शिविर में जिन व्यक्तियों के पैर घुटने से ऊपर या नीचे की तरफ से दुर्घटनावश कट गए है, उन्हें निशुल्क हल्की बजन में एवं उच्च गुणवत्ता वाले कृत्रिम पैर लगाए जाएगे। 

ऐसे दिव्यांग जिन्हें कृत्रिम पैर की आवश्यकता है अथवा किसी ऐसे जरूरतमंद व्यक्ति को जानते हैं तो वे तत्काल नाम, पता, मोबाइल नम्बर तथा कटा हुआ पैर स्पष्ट दिखने वाला फोटो आयुष सक्सेना के मोबाइल नम्बर 6386016745, गर्व कालानी मो. 7489867880, अभिषेक साहू मो. 6265904263 पर भेजें।   





Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url