शा.उ.मा.विद्यालय क्र. 02 में विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण मेला आयोजित
शा.उ.मा.विद्यालय क्र. 02 में विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण मेला आयोजित
शिवपुरी / विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण मेला गत दिवस शा.उ.मा.वि. क्र. 02 में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने की जबकि नोडल अधिकारी के रूप में जिला परियोजना समन्वयक अशोक कुमार त्रिपाठी उपस्थित थें।
इस मौके पर सदस्यों के रूप में मुकेश कुमार पाठक (एपीसी अकादमिक), हरीश शर्मा (एपीसी आईइडी), प्राचार्य शा.उ.मा.वि.क्र.02 शिवपुरी, बीआरसीसी बदरवास (सदस्य), बीआरसीसी बदरवास (सदस्य), अशोक कुमार गुप्ता (गणित), जगदीश धाकड़ (भौतिक शास्त्र), नमीता जुनेजा (जीव विज्ञान), भूपेंद्र शर्मा (गणित), विजयलता शर्मा (जीव विज्ञान) उपस्थित रहे।
इस मेले में हर ब्लॉक से 06 चयनित मॉडल प्रतियोगिता हेतु सम्मलित हुए जिसमें से माध्यमिक स्तर से 02 मॉडल एवं हायर सेकेंड्री स्तर से 02 मॉडल चयनित होकर प्रदेश स्तर पर आयोजित मेले में सहभागिता करेंगे। जिलेभर से आये आठों विकासखंडों के प्रतिभागियों के साथ मार्गदर्शक शिक्षक-शिक्षिकायें भी सम्मलित हुए। जिनके लिए भोजन व आवास की उत्तम व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है। इस विज्ञान, गणित व पर्यावरण के मेले में अवलोकन हेतु शहरी क्षेत्र के विद्यालय के बच्चों को बुलाया जाएगा।
इस सफल आयोजन में जिला शिक्षा केंद्र की टीम व शा.उ.मा.वि.क्र. 02 के समस्त स्टाफ एवं बीआरसीसी के कार्यालय द्वारा सहभागिता की। इस विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित प्रतिभागियों को पुरूस्कार व प्रमाण-पत्र का वितरण किया जाएगा।