अखिल भारतीय धोबी महासंघ के पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए श्री कृष्ण कुमार कन्नौजिया
अखिल भारतीय धोबी महासंघ के पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए श्री कृष्ण कुमार कन्नौजिया
गुना /भारतवर्ष के रजक समाज की एक मात्र सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु महासंघ के बायलाज अनुसार लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाकर विधिवत तरीके से राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव का आयोजन महासंघ के संगरक्षक नासिक के सबसे वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजेंद्र आहेर साहब के द्वारा नासिक श्री बालाजी लोम्स रिसोर्ट में माँ ज्वाला देवी लखनऊ पीठाधीश्वर श्री श्री अशोक जी महाराज की उपस्थिति में संपन्न कराया गया
जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद हेतु नामांकन की अंतिम दिनांक तक कुल 2 नामांकन प्राप्त हुए राष्ट्रीय स्तर के इस चुनाव में संपूर्ण भारत वर्ष के कोने कोने से रजक समाज बंधुओ ने अपने अपने प्रदेश क़ा नेतृत्व करते हुए वोटर लिस्ट अनुसार अपने मत क़ा प्रयोग करते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाते हुए श्री कृष्ण कुमार कन्नौजिया जी को पुनः अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना
इस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में संपूर्ण भारत देश के रजक समाज के प्रतिनिधियो ने अपने मत क़ा प्रयोग किया जिसमे सर्वाधिक मत प्राप्त कर श्री कृष्ण कुमार कन्नौजिया प्रथम स्थान पर व श्री कैलाश कन्नोजिया द्वितीय स्थान पर रहे इस प्रकार सर्वाधित मत 111 प्राप्त कर श्री कृष्ण कुमार कन्नौजिया जी अखिल भारतीय धोबी महासंघ के पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकतांत्रिक प्रक्रिया द्वारा चुने गए अखिल भारतीय धोबी महासंघ में इस प्रकार लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाकर प्रथम बार कोलकाता में वर्ष 2020 में चुनाव संपन्न हुए थे कोलकाता चुनाव में भी श्री कृष्ण कुमार कन्नोजिया जी ने सर्वाधित मत प्राप्त कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया द्वारा जीता था वर्ष 2020 से पूर्व अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय श्री श्याम रजक जी पटना बिहार थे लेकिन अब देश कोने कोने से नासिक पहुचे रजक समाज के प्रतिनिधियो ने अपने अमूल्य मत का प्रयोग कर श्री कृष्ण कुमार कन्नोजिया जी को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है
इस राष्ट्रीय चुनाव में मध्य प्रदेश के रजक समाज क़ा प्रतिनिधित्व करते हुए गुना ज़िले से नारायण लाल रजक (जिलाध्यक्ष गुना ), मनीष रजक (युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गुना ),बलबीर निवौरिया शिवपुरी (प्रदेश प्रभारी ) ,मनोज रजक (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खुरई ),मनोज सुल्ताने ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बड़वानी ) ,बालकिशन रजक अशोक नगर (जिला महासचिव ), नारायण रजक (संभाग अध्यक्ष जबलपुर ) ,संतोष रजक ( प्रदेश उपाध्यक्ष जबलपुर),हितेश मालवीय ( राष्ट्रीय सचिव युवा ) ,प्रदीप डाबी (प्रदेश सचिव युवा ) ने अपने मत क़ा प्रयोग करते हुए लोकतंत्र को कायम करने में अपना अभूतपूर्व योगदान प्रदान किया
गुना जिले के रजक समाज के लिए यह गौरव का क्षण है की गुना जिले से राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम बार कोलकत्ता चुनाव 2020 में एवं द्वितीय बार नासिक चुनाव 2023 में रजक समाज के प्रतिनिधि के रूप अपनी कार्य करने की उत्कृष्ट शेली को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में केंद्रीय नेतृत्व ने गुना जिले से नारायण लाल रजक एवं मनीष रजक का नाम राष्ट्रीय मतदाता के रूप में निरंतर सम्मिलित रखा इस हेतु प्रतिनिधि मण्डल ने एवं संपूर्ण मध्य प्रदेश के रजक समाज ने केंद्रीय नेतृत्व क़ा हृदय से आभार प्रकट किया है एवं लोकतांत्रिक तरीके से पुनः चुने गए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री कृष्ण कुमार कन्नौजिया जी बधाई एवं शुभकामनाए दी
मनीष रजक ने इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के बेहतरीन आयोजन के लिए महासंघ के संगरक्षक परम आदरणीय श्री राजेंद्र आहेर जी एवं उनके परिवार का इस अनूठी समाजसेवा के लिए कोटि कोटि आभार प्रकट किया
नारायण लाल रजक ने नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग रखी है की जल्द से जल्द राष्ट्रीय कार्यकारणी गठित कर मध्य प्रदेश को नया मजबूत ईमानदार समाज के प्रति लगनशील नेतृत्व प्रदान किया जावे