शहीद दिवस पर चंबल भवन में अधिकारियों, कर्मचारियों ने किया मौन धारण
शहीद दिवस पर चंबल भवन में अधिकारियों, कर्मचारियों ने किया मौन धारण
मुरैना /महात्मा गांधी के बलिदान दिवस एवं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में सोमवार को चंबल भवन स्थित आयुक्त चंबल संभाग के सभाकक्ष में संभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने दो मिनिट का मौन धारण किया। मौन की अवधि शुरू होने एवं समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर दी गई। मौके पर संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह, संयुक्त संचालक जनसम्पर्क श्री डी.डी.शाक्यवार, उपसंचालक श्री अशोक निम सहित चंबल संभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।