नशा माफियाओं पर गुना पुलिस की लगातार कार्यवाही
नशा माफियाओं पर गुना पुलिस की लगातार कार्यवाही
कुंभराज थाना अंतर्गत दबिश देकर करीबन 2000 लीटर लहान नष्ट कर करीबन 200 लीटर अवैध कच्ची शराब की जप्त
गुना /पुलिस अधीक्षक पकंज श्रीवास्तव द्वारा जिले में नशे के अवैध कराबार को खत्म किये जाने के लिये जिले में नशे का अवैध करोबार करने वालों पर सख्त कार्यवाहियों हेतु अधीनस्थों को निरंतर निर्देश दिए जा रहे हैं । इसके तहत गुना पुलिस द्वारा आये दिन नशा माफियाओं पर एक के बाद एक कार्यवाहियां करते हुये उन्हें नेस्तनाबूद किया जा रहा है । नशा माफियाओं पर की जा रहीं कार्यवाहियों के क्रम में आज गुना पुलिस द्वारा जिले के कुम्भराज थाना क्षेत्र के सागर का डेरा, फूटा तालाब, धाम का डेरा, महुआ का डेरा, गुजरात का डेरा आदि पर दबिशें देकर शराब माफियाओं द्वारा अवैध शराब बनाए जाने के लिए तैयार कर रखा हुआ करीबन 2000 लीटर लहान नष्ट किया गया साथ ही हाथ भट्टी पर तैयार कर रखी हुई करीबन 200 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गई । इस दौरान पुलिस द्वारा मौके पर शराब निर्माण में उपयोगी विभिन्न समग्रियों को भी नष्ट किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कुंभराज थाना अंतर्गत कंजरों के डेरों पर कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब बनाए जाने की जानकारी मिलने पर गुना पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा अवैध शराब बनाने वालों पर कार्यवाही हेतु आज कुंभराज थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह माबई के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के माध्यम से थाना क्षेत्र के सागर का डेरा, फूटा तालाब, धाम का डेरा, महुआ का डेरा, गुजरात का डेरा आदि पर दविशें दिलाईं गईं । जहां पर शराब माफियाओं को पुलिस के आने की भनक लगते ही वह लोग भाग निकले, पुलिस द्वारा शराब माफियाओं के अवैध शराब बनाने के अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुये माफियाओं द्वारा शराब बनाने हेतु तैयार कर रखा हुआ करीबन 2000 लीटर लहान मौके पर नष्ट किया गया, साथ ही तैयार की गई करीबन 200 लीटर अवैध कच्ची शराब भी मौके से बरामद की गई है । अवैध शराब बनाने का करोबार करने वालों की पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है, जिनकी जानकारी पता कर संबंधितों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जावेगी ।
गुना पुलिस की इस कार्यवाही में कुम्भराज थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह माबई, उपनिरीक्षक देवराज सिंह परिहार, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य, सानई चौकी प्रभारी सउनि अनिल कदम, सउनि राजकुमार, प्रधान आरक्षक देवेन्द्रपाल सिंह सिकरवार, प्रधान आरक्षक बनबारीलाल, प्रधान आरक्षक अजेन्द्रपाल सिंह, आरक्षक अनिल चतुर्वेदी, आरक्षक सोहन अनारे, आरक्षक आशुतोष सिंह चौहान, आरक्षक दिलीप साहू, आरक्षक दीपेश रावत, आरक्षक पुपेन्द्र रावत, आरक्षक मुकेश साहू, सैनिक रामनारायण आदि सहित पुलिस लाईन का बल मौजूद रहा