बच्चे संवेदनशील होकर पर्यावरण प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन करें - श्री जाकिर हुसैन

 बच्चे संवेदनशील होकर पर्यावरण प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन करें - श्री  जाकिर हुसैन 

वन परिक्षेत्र सबलगढ़ के द्वारा अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन पाटइ वाले हनुमान मंदिर, जंगल में आयोजित किया गया  

मुरैना /विद्यार्थी भविष्य के नागरिक है, इन्हीं नागरिकों में कई डॉक्टर, इंजीनियर तो कई अन्य पदों पर रहकर देश की सेवा करेंगे। आज इन्हीं विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रत्यक्ष अनुभूति कराने के लिये पाटइ हनुमान मंदिर की तलहटी जंगल में भ्रमण कराया गया तथा महत्त्व को समझाया, व अनुभूति कराई। जंगल में वन्य प्राणी, जलीय जीवों एवं पर्यावरण के महत्व तथा इनके संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता लाई गई। उन्हें संवेदनशील बनाने के लिये और उनके द्वारा जन-जन तक संदेश पहुंचाने के मकसद से अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन पिछले दिनों से चल रहा है।  

कार्यक्रम में श्री जाकिर हुसैन ने बच्चों को प्रेरणा दी कि बच्चे संवेदनशील होकर पर्यावरण प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन करें, क्योंकि जल से वन है तो जीवन है यही सबसे बड़ा धन है। वन हमारे फैफड़े हैं, इनके बगैर जीवन की कल्पना व्यर्थ है। पेड़ न खाते अपना फल, नदिया न पीती अपना जल, सेवा त्याग की इस मिसाल को विद्यार्थियों के निर्मल मन में भाव जगाया। ईश्वर को साक्षी मानते हुए पर्यावरण के संरक्षण के लिये निष्ठा पूर्वक शपथ दिलाई।  

फोरेस्ट के अधीक्षक भूरा गायकवाड ने कहा कि प्रकृति में एक जीव दूसरे पर आधारित है। इसलिए उनका और उनके आवासों का संरक्षण और संवर्धन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जो मेहनत करता है, वही पाता है। प्रकृति की गोद में ही हम पलते बढ़ते हैं, इसलिए इसका संरक्षण और संवर्धन आवश्यक है। उनके द्वारा वन विभाग की संरचना को बच्चों को समझाया गया तथा वन सेवा में कैसे आप लोग जा सकते हैं, उनके द्वारा विद्यार्थियों को बताया। इस अवसर पर बच्चों के लिए गए एग्जाम के रिजल्ट अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आए बच्चों को पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान किये। रेंज सबलगढ़ के अंतर्गत अनुभूति कार्यक्रम वर्ष 2022-23 का आयोजन गवर्नमेंट स्कूल सबलगढ़ के 130 छात्र-छात्राएं, 8 शिक्षक, शिक्षिकायें, सबलगढ़ के एसडीओ श्री राकेश लहरी, सबलगढ़ के रेंज ऑफीसर श्री अभिषेक शर्मा ने भी समझाइश दी कि जंगलों का संरक्षण कैसे करें। यह कार्यक्रम मास्टर ट्रेनर श्री जाकिर हुसैन, व सबलगढ़ रेंज के वन कर्मचारी श्री सौरभ शर्मा, धर्मवीर सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव अन्य वन कर्मी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया। 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url